- नई दिल्ली, । तमिलनाडु के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 वैक्सीन व अन्य कोविड की दवाईयों पर GST कम करने की अपील की। उन्होंने लिखा कि राज्य सरकारों द्वारा इनकी खरीददारी पर कुछ समय के लिए जीएसटी घटा कर शून्य कर दी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया कि लंबित जीएसटी मुआवजों, चावल पर लगने वाले सब्सिडी का तुरंत भुगतान करवाएं।
बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कोविड-19 के प्रसार में हुई बढ़ोत्तरी से निपटने के उपायों पर विचार-विमर्श करने के लिए विधायक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें पत्रों के जरिए मामले पर सरकार को सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया। इस बारे में बुधवार को बताया गया कि स्टालिन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में तमिलनाडु विधानसभा में पार्टियों के सदन नेताओं के वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने में मदद देने एवं इससे निपटने पर चर्चा होनी है।