पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि- “यह जानकर दुःख हुआ कि योग गुरु स्वामी अध्यात्मानंदजी परमधाम चले गए. उन्होंने अध्यात्म जैसे गहन विषय को सरल शैली में समझाया. योग सिखाने के अलावा, मैं स्वामीजी को याद करते हुए श्रद्धांजलि देता हूं कि उन्होंने अहमदाबाद में शिवानंद आश्रम की विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से समाज की सेवा की है. ओम शांति!”
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को योग गुरू स्वामी आध्यात्मानंद जी (Swami Adhyatmanand Ji) को श्रद्धांजलि दी. कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित स्वामी आध्यात्मानंद जी का शनिवार सुबह निधन हो गया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर योग गुरू को श्रद्धांजलि दी और गंभीर आध्यात्मिक विषयों को सरलता से समझाने के उनके तरीकों को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी जी ने लंबे समय तक योग की दी, इसके साथ ही उन्होंने अहमदाबाद में शिवानंद आश्रम के जरिए लंबे समय तक समाज की सेवा की.