Latest News नयी दिल्ली

कोरोना से मौतों में छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर, स्वास्थ्य मंत्री बोले- नासमझी होगी सार्वजनिक होली


रायपुर। ताजा जानकारी के अनुसार कोरोना से हो रही मौतों के मामले में पिछले 24 घंटे के हिसाब से तुलना की जाए तो छत्तीसगढ़ का स्थान देश में तीसरा (3rd Position) है। पिछले 24 घंटों में यहां 20 मौतें हुई हैं, जो अन्य राज्यों से कम है।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) ने कहा है कि कोविशिल्ड के वैक्सीनेशन (Vaccination) के क्रम में लोगों से अपील रहेगी कि वे 4 से 6 हफ्तों में दूसरा डोज लें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा के टेस्टिंग (testing) और वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह चर्चाएं हैं, लेकिन आज 5 लाख 60 हजार डोज आने की संभावना है। 3381 वैक्सीनेशन साइट चिन्हांकित हैं, जिसमें अभी 1500 सेंटर ही चल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि वैश्विक अनुभव (Global Experience) के अनुरूप लॉकडाउन (Lockdown) कोरोना को रोकने में ज़्यादा कारगर नहीं साबित हुआ, इसलिए अभी लॉक डाउन की परिस्थितियां नही दिख रही है।