Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाने पर बोली कांग्रेस- ‘मोदी सरकार सच बताए’


  • नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी खतरनाक लहर के कारण देश भर में मच रही तबाही को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस पार्टी कई बार मोदी सरकार पर कोरोना संक्रमण को लेकर तो कभी मौतों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगा रही हैं। इस बार कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़े पर मोदी सरकार को सच बताने को कहा है।

सुरजेवाला ने बताया कोविड से मौतों का भयावह सच
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, ’12 एक्स्पर्ट्स ने बताया-: देश में कोरोना वायरस की मौतों का भयावह सच ! • अगर मृत्य दर 0.15%- अनुमानित मौत 6 लाख
• अगर मृत्य दर 0.3%- अनुमानित मौत 16 लाख
• अगर मृत्य दर 0.6%- अनुमानित मौत 42 लाख
• पर देश में मृत्यु दर की औसत लगभग 1% है
सच क्या और जानलेवा है?
बोलो मोदी सरकार !’