Uncategorized उत्तर प्रदेश वाराणसी

कोलकातामें ज्वैलरी शॉप लूटकांडमें वांछित दो लुटेरे गिरफ्तार



२० लाख नकद, लाखोंके आभूषण, दो मोबाइल फोन और लूटके पैसेसे खरीदी गयी बुलेट बरामद
पश्चिम बंगालके कोलकाता शहरमें एक ज्वैलरी शॉपमें सात करोड़की डकैती की घटनामें फरार चल रहे दो शातिर लुटेरेको वाराणसी एसटीएफकी टीमने बुधवारको आजमगढ़ जिलेके गम्भीरपुर टोल प्लाजासे गिरफ्तार किया है। टीमने उनके कब्जेसे २० लाख रुपये नकद, लाखों रुपये मूल्यके आभूषण, दो मोबाइल फोन और लूटके पैसेसे खरीदी गयी बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया है। पकड़े गये शातिर लुटेरेमें जौनपुर जिलेके केराकत थाना क्षेत्रके बेहड़ा गांव निवासी आदर्श सिंह, जबकि उसका साथी सूरज सेठ चोलापुर थाना क्षेत्रके दानगंजका निवासी है। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ अमिताभ एस के निर्देशनमें वाराणसी एसटीएफके अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंहके पर्यवेक्षणमें कोलकाता डकैतीमें शामिल अपराधियोंकी गिरफ्तारीके लिए टीम गठित की गयी थी जिसमें निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा अभिसूचना संकलनकी काररवाई शुरू की गयी। अभिसूचना संकलनके दौरान डकैतीकी घटनामें शामिल अभियुक्त आदर्श सिंह बेहड़ा, अपने साथियों समेत आजमगढ़में छुपे होनेकी सूचना प्राप्त हुई। इस सूचनापर एसटीएफ वाराणसी द्वारा वांछित आदर्श सिंह बेहड़ाको गम्भीरपुर टोल प्लाजा थाना क्षेत्र गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़से उसके एक सहयोगीके साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जेसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
अभिसूचना संकलन एवं गिरफ्तार अभियुक्तोंसे पूछताछसे पाया गया कि आदर्श सिंह बेहड़ा शातिर किस्मका अपराधी है, इसके द्वारा लूट, डकैती, जानलेवा हमला आदि जैसे जघन्य कई अपराधोंको अंजाम दिया जा चुका है। वह थाना लंका क्षेत्रान्तर्गत हैदराबाद गेटके पास किरायेपर कमरा लेकर छिपकर रह रहा था। इसी दौरान इसकी दोस्ती बिट्टू निवासी वैशाली (बिहार) व विनोद राय निवासी पटना (बिहार)से हुई। इन लोगों द्वारा किसी बड़ी ज्वैलरी शॉपमें डकैतीकी योजना बनायी गयी। इसी योजनाके तहत बिट्टू और विनोद राय द्वारा इससे सम्पर्क कर बुलाया गया कि कोलकातामें एक बड़ी ज्वैलरी शॉपकी रेकी कर ली गयी है जिसे लूटना है। दो अगस्त, २०२५ को आदर्श सिंह बेहड़ा बस द्वारा कोलकाता पहुंचा। बिट्टू इसे बस स्टैण्डसे लेकर अपने घर पर रुकवाया जहांपर गैंगके अन्य साथी भी मौजूद थे। बिट्टू द्वारा सभीको असलहे और चोरीकी दो मोटरसाइकिलें उपलब्ध करायी गयी। तीन अगस्त को योजनाके तहत गैंगके छह सदस्य सोहन गोल्ड/डायमंड ज्वैलरी शॉपपर पहुंचे। जहांपर गैंगका एक व्यक्ति बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था और पंच लोग अन्दर घुस गये और असलहेके बल पर दुकानके अंदर मौजूद सभी लोगोंको एक जह इकट्ठा कर लिया गया एवं मारपीटकर ज्वैलरी लूट ली गयी। घटना स्थलसे कुछ दूर जानेके बाद मोटरसाइकिल छोड़कर क्रेटा कारसे लूटके सामान सहित रांची पहुंचे। रांचीसे इनोवा गाड़ी बुक करके वाराणसी आ गये और दो दिन बाद आदर्श सिंह बेहड़ा लूटका पूरा सामान लेकर अपने गांव बेहड़ा आ गया। कुछ दिन बाद बिट्टू आया और लूटकी ज्वैलरीका बंटवारा किया गया जिसमें से उसके द्वारा सूरज सेठ निवासी दानगंज थाना चोलापुर जनपद वाराणसी एवं सूरजीत निवासी थाना गद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुरको लूटकी ज्वैलरी दिया गया जिसके एवजमें सूरज सेठने रुपया ३५,००,०००/- एवं सुरजीतने रुपया ३०,००,०००/- इन लोगोंको दिया था। जौनपुर निवासी आदर्श सिंहके खिलाफ कुल १५ आपराधिक मुकदमे लखनऊ, जौनपुर, भभुआ, बिहार, मुजफ्फरनगर, कोलकातामें पंजीकृत है।
————–