Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

कोविड संक्रमण से एक और बीजेपी विधायक ने गंवा दी जान, दल बहादुर कोरी का हुआ निधन


  1. रायबरेली: कोरोना वायरस संक्रमण का कहर उत्तर प्रदेश में जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26 हजार 780 नए मामले सामने आए है। जबकि कोरोना संक्रमण से 353 मौतें स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में दर्ज की गई है। तो वहीं, अब कोरोना की चपेट में आकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक और विधायक ने जान गंवा दी है। बता दें कि रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का आज इलाज के दौरान निधन हो गया। वो कोरोना संक्रमित थे।

जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी बीते दिनों ही कोरोना संक्रमित हुए थे और लखनऊ के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। आज (07 मई) सुबह अस्पताल में दल बहादुर कोरी ने अंतिम सांस ली। उधर, विधायक के निधन की खबर से क्षेत्र में गम का माहौल हो गया है। पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक के समर्थक उनके घर पहुंच रहे हैं। बता दें कि इससे पहले औरैया से बीजेपी विधायक रमेश दिवाकर, लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश श्रीवास्तव और बरेली के नवाबगंज से केसर सिंह गंगवार का भी कोरोना से निधन हो गया था।