Latest News खेल

चयनकर्ता आज कर सकते हैं टेस्ट टीम का ऐलान,


  • नई दिल्ली, । भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने इंग्लैंड में टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला खेला जाना है। 18 से 22 जून को इंग्लैंड के साउथैम्पटन में दोनों देशों के बीच आइसीसी द्वारा आोयजन पहले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को खेला जाना है। जानकारी के मुताबिक इस महामुकाबले के लिए भारतीय टीम का चयन शुक्रवार को किया जा सकता है। ओपनर पृथ्वी शॉ और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी पर सबकी नजर रहेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घंटे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस मेगा फाइनल के लिए टीम का चयन किया जाना है। जानकारी के मुताबिक इस खास मुकाबले के लिए मुख्य चयनकर्ता एक बड़ी टीम का चयन करने वाले हैं। इसमें चार ओपनर, चार से पांच मिडिल आर्डर बल्लेबाज, आठ से नौ तेज गेंदबाज और चार से पांच स्पिनर गेंदबाज के अलावा तीन विकेटकीपर हो सकते हैं।

टीम चयन में टेस्ट टीम से बाहर हुए टॉप फॉर्म में वापसी करने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ के नाम पर चर्चा जरूर होगी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग की थी। इसके अलावा पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल में से किसे मौका मिलता है देखना होगा।

चोट से बाद होगी वापसी

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिट हैं और इस अहम मुकाबले के लिेए वापसी तय मानी जा रही है। वहीं पिछले कुछ महीनों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाजी पर नजर डालें तो जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर टीम में जगह बनाएंगे। स्पिनर के तौर पर आर अश्विन और अक्षर पटेल का चुनी जाना तय माना जा रहा है।