वाराणसी

कोविड-१९ टीकाकरणकी सभी तैयारी पूरी


सोलह जनवरीको राष्टï्रीय लांच कार्यक्रमसे जुड़ा रहेगा जनपदका टीकाकरण-डाक्टर वीबी सिंह
१२ स्थानों पर टीकाकरण सत्र में एक सौ स्वास्थ्यकर्मियों को लगायी जायेगी वैक्सीन
जनपद में कोरोना वैक्सीन आ चुकी है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वीबी सिंह ने बताया कि कोविड-१९ टीकाकरण के राष्ट्रीय लांच का आयोजन आगामी १६ जनवरी को किया जाना है। कबीरचौरा स्थित जिला महिला चिकित्सालय आडियो वीजुअल के माध्यम से राष्ट्रीय लांच कार्यक्रम से जुड़ा रहेगा और यहाँ द्विपक्षीय संवाद की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होने बताया की टीकाकरण टीमों का गठन कर उनकी ड्यूटी लगा दी गयी है तथा सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गयी हैं। इस दिन जनपद में कुल १२ स्थानों पर टीकाकरण सत्र संचालित किये जायेंगे। प्रत्येक सत्र में १०० स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-१९ की वैक्सीन लगायी जायेगी। जिला प्रतिक्षण अधिकारी डाक्टर वीएस राय ने बताया कि हर वैक्सीनेशन सत्र पर तीन रूम होंगे। पहला वेटिंग रूम होगा जहां आइडेंटीफिकेशन की प्रक्रिया होगीए दूसरे रूम में वैक्सीन लगायी जायेगी तथा तीसरे रूम में लाभार्थी को ३० मिनट इंतजार करना होगा। प्रत्येक सत्र पर उन्हीं लोगों को टीका लगाया जायेगाए जिनका नाम पूर्व से पोर्टल पर अपलोड है।
सभी टीकाकरण स्थलों पर सुरक्षित कोल्ड चेन एवं कड़ी सुरक्षा के साथ वैक्सीन भेजी जायेगी और वहां सुरक्षित रखी जायेगी। टीकाकरण सत्र स्थलों पर सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि के साथ कोविड-१९ सुरक्षा प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। टीकाकरण स्थलों पर अनावश्यक भीड़भाड़ न हो इसका भी ध्यान रखा जायेगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर संजय राय ने बताया कि सभी टीकाकरण केन्द्रों पर एडवर्श इफेक्ट फ ालोविंग इम्यूनाइजेशन एइएफ आइ किट उपलब्ध रहेगी। जिसकी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है। पर्याप्त मात्रा में मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य आवश्यक सामाग्री टीकाकरण केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगा।