Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

कोविड-19: वॉलमार्ट भारत को 20 ऑक्सीजन संयंत्र, क्रायोजेनिक कंटेनर दान करेगी


  • वाशिंगटन, एक मई वॉलमार्ट कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए भारत को 20 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और 20 क्रायोजेनिक कंटेनर दान करेगी।

इसके साथ ही अमेरिकी खुदरा कंपनी इस महामारी की रोकथाम के लिए गैर सरकारी संगठनों को 20 लाख अमरीकी डालर भी देगी।

वालमार्ट ने यह फैसला ऐसे वक्त में किया है, जब भारत में कोविड-19 संक्रमण और इससे होने वाली मौत की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, और जिसके चलते स्वास्थ्य सुविधाओं, विशेष रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति में काफी कमी हो गई है।

कंपनी ने कहा, ”वॉलमार्ट 20 ऑक्सीजन संयंत्र और भंडारण तथा परिवहन के लिए 20 क्रायोजेनिक कंटेनर दान करेगा, इसके साथ ही 3,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए जाएंगे।”

वॉलमार्ट ने कहा कि इन्हें दुनिया भर से लाया जाएगा और भारत में अस्पतालों तथा गैर सरकारी संगठनों को दान किया जाएगा।

बयान में कहा गया कि वॉलमार्ट और वॉलमार्ट फाउंडेशन ने अमेरिका-भारत व्यापार परिषद और अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच के संयुक्त राहत प्रयास के तहत 2,500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने का वादा भी किया है।