Latest News अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कोवैक्स 2021 में करीब दो अरब टीके मुहैया करा सकता है: WHO


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया कि ‘कोवैक्स’ कोविड-19 रोधी टीकों की उपलब्धतता कम होने और भारत में इसकी मांग बढ़ने के बावजूद सभी देशों को टीके मुहैया करा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोवैक्स 2021 में कम से कम दो अरब टीकों की आपूर्ति कर सकता है।

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोवैक्स टीका निर्माताओं के साथ नए समझौतों की घोषणा करेगा। दुनिया भर में कोविड-19 रोधी टीके उपलब्ध कराने की वैश्विक पहल ‘कोवैक्स’ अब तक 100 से अधिक देशों में जीवनरक्षक टीके उपलब्ध करा चुका है। इसने सबसे पहले 24 फरवरी 2021 को घाना को टीकों की आपूर्ति की थी।

अभी तक तीन टीका निर्माताओं एस्ट्राजेनेका, फाइजर-बायोएनटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने छह महाद्वीपों पर 3.8 करोड़ से अधिक टीकों की आपूर्ति की है। जिन 100 देशों को टीके दिए गए हैं उनमें से 61 देश, 92 कम आय वर्ग वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं।

डब्ल्यूएचओ ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोवैक्स का उद्देश्य उन सभी देशों को टीके उपलब्ध कराने का है, जिन्होंने 2021 की पहली तिमाही में उससे टीकों की आपूर्ति करने का अनुरोध किया था। हालांकि मार्च और अप्रैल में टीकों की आपूर्ति में थोड़ी देर हुई।

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.37 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 29 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 133,796,725 और 2,900,922 है।

सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 31,000,053 मामलों और 560,084 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 13,279,857 मामलों और 345,025 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (12,928,574), फ्रांस (5,000,023), रूस (4,563,026), ब्रिटेन (4,384,954), इटली (3,717,602), तुर्की (3,689,866), स्पेन (3,336,637), जर्मनी (2,966,789), पोलैंड (2,499,507), कोलंबिया (2,492,081), अर्जेटीना (2,473,751), मेक्सिको (2,267,019) और ईरान (2,006,934) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 206,146 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है। इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (166,862), ब्रिटेन (127,224), इटली (112,861), रूस (100,158), फ्रांस (98,196), जर्मनी (78,049), स्पेन (76,179), कोलंबिया (65,014), ईरान (63,884), अर्जेटीना (57,122), पोलैंड (56,659), पेरू (53,978) और दक्षिण अफ्रीका (53,173) हैं।