आस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले भारत के हर एक विदेशी दौरे को अहम माना जा रहा है। टी20 सीरीज के लिए इसी महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया खेलने उतरेगी। 5 मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। विराट कोहली का नाम टीम में ना होने से सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
एक समर्थक ने कोहली को लेकर पुरानी बात उठाते हुए लिखा, जब पिछली बार उनको बाहर किया गया था तो जोरदार वापसी की थी।