पटना

खगड़िया: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ और साइकिल रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना


खगड़िया, (आससे)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज आई सी डी एस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रथ और बालिकाओं की साईकल रैली को जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

इस दौरान मैट्रिक और इंटर में जिले में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्राओं अंजलि कुमारी और तहसीन रहमत को जिलापदाधिकारी ने सम्मानित किया। जिला पदाधिकारी द्वारा इस दौरान उपस्थित बच्चीयों को 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में जानकारी भी दी गयी तथा मतदाताओं के अधिकारों के बारे में भी बताया गया।

सदर अस्पताल खगड़िया में आज जन्मी 6 बच्चियों को जिलापदाधिकारी द्वारा बेबी किट और, माताओ को कंबल उपहार स्वरूप दे कर सम्मानित किया गया। सदर अस्पताल में जिलापदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और उपस्थित बालिका द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।