Latest News अन्तर्राष्ट्रीय बिजनेस

खनन कंपनी खरीदने के लिए तैयार है टेस्ला, एलन मस्क ने कहा- सस्टेनेबल एनर्जी को मिलेगा बढ़ावा


नई दिल्ली, । टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने मंगलवार को कहा कि टेस्ला, एक खनन कंपनी खरीदने के लिए तैयार है। अगर टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) धातुओं की अपनी आपूर्ति का उत्पादन खुद करती है तो इससे दुनिया भर में स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तेजी आएगी। गौरतलब है कि ईवी उद्योग में चिंता बढ़ रही है कि इस दशक के अंत में मांग को पूरा करने के लिए लिथियम, निकल, कॉपर और अन्य धातुओं की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो सकेगी।

क्या टेस्ला, खनन क्षेत्र में कूदने पर विचार करेगी?

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या टेस्ला खनन क्षेत्र में कूदने पर विचार करेगी। ऐसे में मस्क ने एफटी फ्यूचर ऑफ द कार 2022 सम्मेलन में कहा, “सस्टेनेबल एनर्जी के लिए दुनिया के ट्रांसजेक्शन में तेजी लाने को लेकर जो भी सीमाएं हैं, हम उन्हें संबोधित करेंगे। ऐसा नहीं है कि हम खनन कंपनियों को खरीदना चाहते हैं, लेकिन अगर ट्रांसजेक्शन को तेज करने का यही एकमात्र तरीका है, तो हम ऐसा करेंगे।”