छह माह बाद युवती की होने वाली थी शादी
मधुबन;मऊद्ध। रामपुर थाना क्षेत्रा के बस्ती बस्ती निधियांव के ताल ख़दरा पुरवा में बीते चार सितंबर को खासी की दवा समझ कर कीटनाशक दवा का सेवन करने से एक युवती बेहोश हो गई थी । आनन -पफानन में परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पफतहपुर मंडाव में भर्ती कराया गया था। जिसकी बुधवार की सुबह चार बजे बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रतिमा पुत्राी सूर्यभान उम्र 22 वर्ष बीते चार सितंबर को घर में रखे कीटनाशक दवा को खासी की दवा समझ कर पी लिया था । कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई थी । हालत बिगड़ती देख परिजनों ने इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पफतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। । जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेपफर कर दिया था । जिसका बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था। बुधवार की सुबह चार बजे उस की मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बताया जाता है कि प्रतिमा का विवाह 20 पफरवरी 2026 को बलिया जनपद में तय हुआ था। बहरहाल सच्चाई जो भी हो गांव में तरह-तरह के अपफवाहों का बाजार गरम है। इस बाबत रामपुर थाना प्रभारी कंचन मौर्या ने बताया कि मौत की सूचना नहीं मिली है।




