आज़मगढ़

खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान, सचिव पर लगाया अनियमितता का आरोप


जहानागंज, आज़मगढ। खाद की किल्लत के चलते खाद के लिए अपना सारा काम काज छोड़कर सुबह 4 बजे से ही गोदाम पर किसान जूझ रहे हैं परंतु कुछ लोग अपनी हनक के चलते अपनी आवश्यकतानुसार आसानी से खाद लेकर चले जा रहे हैं। इससे आक्रोशित किसानों ने सचिव के ऊपर आरोप लगाया कि सचिव द्वारा खाद वितरण में अनियमितता की जा रही है। गुरुवार को सुबह से ही लाइन में खड़े तमाम किसानों को यह कहकर लौटा दिया गया कि अब अगली बार जब खाद जाएगी तो पुनः वितरित की जाएगी। इधर लगातार पांच ट्रक खाद आने के बाद भी समस्त किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार खाद नहीं मिल सकी। मुन्नीलाल राजभर, बुलबुल राजभर, साधु राजभर, मुन्ना सिंह, अजय सिंह, शिव शंकर, प्रदीप, शेषनाथ, सूर्यनाथ, पलटन राम, धनीराम सहित तमाम किसानों ने कहा कि किसी-किसी को आधार कार्ड पर ही खाद दी जा रही है और किसी को नकल लाने के लिए कह कर लौटा दिया जा रहा है। 280 रुपये की यूरिया का खुलेआम 300 रुपये लिया जा रहा है। सचिव द्वारा की जा रही अनियमितता से आक्रोशित किसानों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खाद वितरण की अनियमितता और मनमानी को समाप्त कर आसानी से खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।