रजौली (नवादा), बिहार के नवादा में भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए बगल के गया और झारखंड के कोडरमा से भी बड़ी संख्या में युवा नवादा पहुंचे थे। खेसारी लाल यादव देर रात को पहुंचे। उनके पहुंचने के बाद कार्यक्रम कुछ ही देर चला और भीड़ बेकाबू होने लगी।
छठ पूजा के मौके पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
मिली जानकारी के अनुसार, नवादा जिले के रजौली प्रखंड के जोगियामरण पंचायत के तिलैया गांव के मैदान में छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक छठ पूजा समिति की ओर से नृत्य-संगीत का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव और छोटू छलिया को सुनने भारी तादाद में लोग आए थे।
पेड़ों पर चढ़ कर खेसारी को देख रहे थे
भीड़ इतनी अधिक थी कि ढेर सारे लोग पास के ऊंचे पेड़ों पर चढ़ गए थे। बवाल के बाद घटनास्थल पर लोगों की चप्पलें और जूते दूर-दूर तक बिखरे नजर आए। पुलिस वाले भीड़ को संभालने में बेबस दिखे।
पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
मंगलवार की रात 12 बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ। कुछ देर कार्यक्रम चला। इसके बाद भगदड़ हो गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इसके बाद कार्यक्रम पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
बिहार के मंत्री ने किया था उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री और गया जिले के बेलागंज से विधायक सुरेंद्र यादव ने फीता काटकर किया था। भगदड़ के दौरान करीब 2 हजार के आसपास कुर्सियां तोड़ी गई हैं और आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। कार्यक्रम मंच के बगल में बना एक मंच भी पूरी तरह से भरभरा कर गिर गया।
आधी रात के बाद भी जारी रखा कार्यक्रम
कार्यक्रम की शासन से अनुमति ली गई थी परंतु शासन की टीम भीड़ का प्रबंधन नहीं कर सकी। दर्शक खतरा मोल लेकर मंच के सामने खजूर के पेड़ व अन्य ऊंची जगहों पर चढ़े दिखे। वहीं अधिकारियों के पास इस बात का भी जवाब नहीं है कि किस परिस्थिति में कार्यक्रम को आधी रात के बाद अनुमति दी गई। कार्यक्रम के लिए एसडीओ के स्तर से कम से कम आठ मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।