एक ही परिवार के 45 वर्ष आयु वर्ग के साथ 18 प्लस के व्यक्ति को भी लगेगा टीका
गया। जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि गया जिले में आज कुल 5305 सैंपल जांच किए गए हैं, जिनमें रैपिड एंटीजन द्वारा 3522, आरटीपीसीआर द्वारा 1538 तथा ट्रूनेट द्वारा 200 सैंपल जांच किए गए हैं। जिले में आज कुल 12 पाजिटिव मामले पाए गए हैं, जिनमें गया रेलवे स्टेशनपर तीन पाजिटिव मरीज यथा गया जिला के दो एवं नवादा जिला के एक हैं।
जिला पदाधिकारी ने मार्केट एरिया में रैंडमली सैंपल जांच करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लाकडाउन खत्म होने के बाद गया जिला अनलाक हुआ है। काफी लोग मार्केट क्षेत्र में निकल रहे हैं, संक्रमणका खतरा बना रहा है। इसलिए सभी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रें में सब्जी मंडियों में औचक कोरोना सैम्पल जांच करवाएं। जिला पदाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमारको निर्देश दिया कि सभी बस स्टैंड पर सैंपल जांच के दौरान पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करेंगे साथ ही यात्री से अपना जांच करवाने हेतु सहयोग देने का अनुरोध करेंगे।
बैठक में डीपीएम द्वारा यह भी बताया गया कि रेलवे स्टेशन पर रात्रि अवधि में कई महत्वपूर्ण रेलगाड़ियां बाहर से आ रही हैं। गया रेलवे स्टेशनपर रात्रि में रेलवे स्टेशन का कोई भी पदाधिकारी या कर्मी नहीं रहने के कारण यात्रियों का सैंपल कलेक्शन करने में काफी कठिनाई उत्पन्न हो रही है। जिला पदाधिकारी ने गया जिला स्टेशन मैनेजर को निर्देश दिया कि रात्रि अवधि में पर्याप्त कर्मी एवं पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे ताकि अधिक से अधिक सैंपल जांच करवाते हुए संक्रमण को दूर भगाने का प्रयास करेंगे।
बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा द्वारा ट्रैकिंग एंड मानिटरिंग कोषांग की समीक्षा में बताया कि 20 हाई रिस्क कांटेक्ट ट्रेसिंग में से 16 हाई रिस्क कांटेक्ट वाले व्यकितयों को एवं उनके सभी परिवार के सदस्यों को कोविड-19 का सैंपल जांच करवाया गया है। शेष 4 हाई रिस्क कांटेक्ट वाले व्यक्ति से पूरा पता नहीं होने के कारण संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिला पदाधिकारी ने एएनएम एवं आशा को संबंधित हाई रिस्क कांटेक्ट वाले व्यक्तियों को ट्रेस करने का निर्देश दिया।
कंटेनमेंट जोन की समीक्षा में वरीय उप समाहर्ता आरूप द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत 4 बड़े कंटेनमेंट जोन तथा 45 माइक्रो कंटेनमेंट जोन एक्टिव है। जिला पदाधिकारी ने माइक्रो कंटेनमेंट एवं बड़े कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी व्यक्तियों का लाइन लिस्टिंग करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोनवाले क्षेत्रमें दूध एवं दवाके अलावा किसी भी प्रकारकी दुकानें नहीं खुलेंगे।
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में मरीजों के इलाज की समीक्षा में बताया गया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पतालमें 40 मरीज भर्ती हैं, जिनमें 3 बाईपैक पर हैं। मगध मेडिकल अस्पताल में आक्सीजन की कोई समस्या नहीं है। टीकाकरण की समीक्षा में बताया गया कि आज 18 प्लस आयु वर्ग वाले 4047 लोगों को टीका लगाया गया है। जिले में आज कुल 6056 लोगों को टीका लगाया गया है।
जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गया जिला अंतर्गत सभी सरकारी शिक्षक, निजी शिक्षक तथा उनके परिजनों के लिए टीका लगवाने हेतु विशेष सुविधा दी जा रही है, परंतु शिक्षकों की उपस्थिति काफी कम हो रही है। जिला पदाधिकारी ने 2 दिनों यथा 11 एवं 12 जून को विशेष सुविधा विस्तारित करते हुए शिक्षक एवं उनके परिजनों से अपील किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर इस सुविधा का लाभ उठावे। 2 दिनों के पश्चात यह सुविधा बंदकर दी जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के तमाम पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि आम लोगों को जागरूक करने तथा टीकाकरण कार्य में और अधिक जोर लगाएं। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन तथा डीपीएम को निर्देश दिया कि जयप्रकाश नारायण अस्पताल में वैसे लोग जो अपने पूरे परिवार के साथ टीका लगवाने आते हैं। उनके लिए विशेष व्यवस्था रखें। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के अगर 45 वर्ष आयु वर्गके साथ 18 प्लस वर्ग के व्यक्ति आते हैं, तो उन्हें भी टीका लगाएं।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया कि शहरी क्षेत्र में सभी दुकान संध्या 5 बजे तक खुलेंगे तथा रात्रि 7 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। उपरोक्त नियमों का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्तागण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित सहित चिकित्सक तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।