पटना

गया: कोविड अस्पताल में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर होगी प्राथमिकी : डीएम


मीडियाकर्मियों का टीकाकरण 9 से

गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आज कोविड-19 से संबंधित आयोजित आपदा प्रबंधन समूहकी बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए। निदेश के तहत अगर कोई व्यक्ति अनाधिकृत रूपसे अस्पताल में जाकर कोविड गाइडलाइन प्रोटोकाल के विरुद्ध कार्य करेगा, तो उनपर प्राथमिकी दर्ज होगी। हाई रिस्क कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों का शत प्रतिशत कोविड जांच होगी। सरकारी तथा निजी अस्पतालों में उपलब्ध आक्सीजन के खपत की समीक्षा। जिले में 5 मुक्तिरथ (शववाहन) तैयार, सभी अनुमंडलमें 1-1 तथा गया नगरके लिए 1 मुक्तिरथ उपलब्ध।

मीडिया प्रतिनिधिको भी फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए उनका टीकाकरण अगले रविवार को प्रभावती अस्पताल के डीईआईसी भवनमें होगा। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा आज निदेश दिया गया की अगर कोई व्यक्ति अनाधिकृत रूप से अस्पताल में भर्ती मरीजों के ईलाज में दखलंदाजी तथा कोविड प्रोटोकाल के विरुद्ध कार्य करेगा, तो उनपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आक्सीजन की खपत की विस्तार से समीक्षा की गई। निदेश दिया गया कि आक्सीजन के खपत में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी सावधानीपूर्वक कार्य करें। जिले में 5 मुक्तिरथ शववाहन उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग प्रति अनुमण्डल 01-01 तथा 01 नगर क्षेत्र के लिए किया जाएगा।

निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में ’जिले के मीडिया प्रतिनिधियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए उनका कोविड टीकाकरण अगले रविवार 9-05-2021 को प्रभावती अस्पताल के डीईआईसी भवन में किया जाएगा। मीडिया प्रतिनिधियों को एक पत्र सिविल सर्जन को टीकाकरण हेतु देना अनिवार्य होगा तथा इसके साथ अपना आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, एएसपी, सहायक समाहर्त्ता, अधीक्षक प्राचार्य एएनएमएमसीएच, नजारत उप समाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम स्वास्थ्य, वरीय उप समाहर्त्तागण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।