गया। कोरोना का कहर जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा। कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला भी अनवरत जारी है। शनिवार को मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल में इलाजरत 10 मरीजों की मौत कोरोनासे हो गयी। उक्त जानकारी देते हुए मगध मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डा॰ एनके पासवान ने बताया कि सभी शवों को कोविड प्रोटोकाल के तहत पैक कर दाह संस्कार किया गया।
वहीं बेलागंज एवं बाराचट्टी में भी एक-एक संक्रमितों की मौत होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि आज की तारीख में मगध मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड के सभी बेड फुल हैं जिसके तहत कुल 90 मरीज इलाजरत हैं। इन मरीजों में अधिकांश आक्सीजन पर हैं। मगध मेडिकल प्रशासन के अनुसार अब तक मगध मेडिकल कालेज में कोरोना से मरने वालों की संख्या 140 हो गयी है।
शनिवार को 5260 की जांच में 377 पाजेटिव मरीज मिले। वहीं 881 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। पिछले कुछ दिनों से पाजेटिव मरीजों की संख्या स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में तुलनामें कम मिल रही है। जिले में कुल पाजेटिव होने वालों की संख्या 26637 हो गयी है। वहीं जिले में अब तक 1361697 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। अब तक कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 21264 हो गयी है। जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5238 रह गयी है।
इधर माड़नपुर हेवली रोड में आज कुल 50 लोगों का कोरोना जांच के दौरान सिर्फ 1 पाजेटिव केस मिला। वहीं सिद्धार्थपुरी कालोनी रोड नंबर एक में 42 की जांच में शून्य पाजेटिव, मानपुर के अन्य क्षेत्र में 81 की जांच में 2 पाजेटिव मरीज मिले। जांच टीम में लैब टेक्नीशियन सूरज कुमार, बीके विद्यार्थी एवं एएनएम सोनी कुमारी और पूनम कुमारी, यूनिसेफ बीएमसी नीरज कुमार अम्बष्ट, मुकेश कुमार और शाहिद इकबाल मौजद थे।