पटना

गया: स्वर्ण जयंती झारखंड एक्सप्रेस से 24 किलो गांजा बरामद


एक सप्ताह में गांजा बरामद की यह दूसरी घटना, 26 मार्च को 25 किलो पकड़ा गया था गांजा

फतेहपुर (गया)। गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर बुधवार की देर शाम सर्च अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 12817 स्वर्ण जयंती झारखंड एक्सप्रेस से करीब 24 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरपीएफ कोडरमा के निरीक्षक प्रभारी जवाहर लाल के नेतृत्व में आरपीएफ़ व जीआरपी की टीम ने कोच संख्या डी-1 को चेक किया। इस दौरान गेट के बगल वाली सीट के नीचे तीन पीठू बैग देखा गया। संदेह होने पर आस पास बैठे यात्रियों से काफी पूछताछ किया गया तो किसी ने बैग पर अपना दावा नही किया।

लिहाजा तीनों पीठु बैग को खोल कर देखा गया तो उसमे प्लास्टिक के रैपर से लपेटा हुआ कुल 13 पैकेट पाया गया। सभी  पैकेट की जांच करने पर उसमें गांजा बरामद की गई। बरामद गांजा का कुल वजन 23.75 किलो ग्राम पाया गया। सभी को निरीक्षक प्रभारी द्वारा समक्ष गवाहन समय करीब 20.30 बजे जप्ति सूची बनाते हुए जप्त किया गया। बरामद गांजा का अनुमानित कीमत दो लाख 37 हजार रुपये आंका गया।

हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस से 26 मार्च को 25 किलो बरामद हुई थी गांजा

आरपीएफ द्वारा चलाया जाए सर्च अभियान के दौरान पिछले सप्ताह 26 मार्च को हटिया पूर्णिया एक्सप्रेस से करीब 25 किलो तस्करी का गाजा बरामद बरामद हुआ था। इस तरह एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार गांजे की खेप पकड़ी गई है। सर्च अभियान के दौरान इस तरह की मिल रही सफलता पर पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ के आईजी सर्व प्रिय मयंक ने सराहनीय बताते हुए टीम को पुरस्कृत करने की भी बात कही।