अलीनगर। गरीबों असहायों की बच्चियों की शादी व उनके शैक्षिक विकास में सहयोग करने पर आत्मिक सुख मिलता है। ऐसे में समाज के सम्पन्न वर्ग को गरीबों असहायों के मदद के लिए आगे आने की जरूरत है। उक्त बातें थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नियामताबाद के मरहूम गनीअली के बेटी के वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख समाजसेवी चन्द्रशेखर यादव की पत्नी व नियामताबाद ब्लाक क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य बबिता शेखर यादव ने कही। कहा कि समाज सेवा का मैने व्रत लिया है इसी भावना के तहत अपने सेक्टर सहित आसपास के निवासियों के गरीबों असहायों के बहन बेटियों के शादी विवाह तथा शिक्षा दीक्षा में यथा सम्भव सहयोग करने का प्रयास कर रहीं हूं। बबिता शेखर यादव ने मरहूम गनीअली के बेटी के वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी ओर से घर गृहस्थी के यथा सम्भव जरूरत के सामानों को उपहार स्वरूप भेंट किया। विदित हो कि उनके पति चन्द्रशेखर यादव द्वारा अब तक सैकड़ों गरीबों असहायों के बच्चियों के शिक्षाके बावत काफी सहयोग किया जा चुका है। उन्ही से प्रेरणा लेकर जिला पंचायत सदस्य अपने सेक्टर सहित आस पास के लोगों के दुख सुख में सहयोग करने का प्रयास किया जा रहा है।