उन्होंने कहा कि “ऐसा लगता है कि कांग्रेस और गांधी परिवार नकारात्मकता का माहौल बनाना चाहते हैं. मैं प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि अगर उन्होंने कोरोना से निपटने की तैयारियों के बारे में महाराष्ट्र सरकार से चर्चा की हो. वहां माहौल क्या है, ये जाना हो. कोरोना के चलते 38 से 40 प्रतिशत मौतें महाराष्ट्र में हो रही हैं.
नासिक में ऑक्सीजन टैंकर लीक की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा, “जो कुछ भी हुआ है, भयावह है. ये परेशान करने वाला है. मेरी मांग है कि अन्य मरीजों की मदद की जाए और जरूरत पड़े तो उन्हें शिफ्ट किया जाए. हम इस मामले में विस्तृत जांच की मांग करते हैं.”एएनआई के मुताबिक नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंकर से लीक के चलते 22 मरीजों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और एफडीए मंत्री राजेंद्र सिंगणे नासिक के लिए रवाना हो गए हैं.