- यूपी में अपराध के खिलाफ योगी प्रशासन की सख्ती के तमाम दावों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद है। हाल ही में गाजियाबाद थाना क्षेत्र लोनी में बदमाशों ने एक व्यापारी के घर में घुस कर फायरिंग की जिसमे 3 लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक़ गाजियाबाद में देर रात बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी के घर में घुस कर एक परिवार के 4 सदस्यों को गोली मार दी। इस वारदात में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला की हालात गंभीर बनी हुई है। घटना लोनी क्षेत्र स्थित मेन बाजार की है। जिले के आला अधिकारी घटना स्थल का जायजा लेने पहुंच रहे हैं।
फिलहाल बदमाश किस इरादे से घर में घुसे और बदमाशो ने घर में लूट की है या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। इसके अलावा पुलिस इसका भई पता लगा रही है कि क्या किसी रंजिश की वजह से परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमले किए गए।
दरअसल अज्ञात बदमाश देर रात घर में घुसे और कपड़ा व्यापारी 70 साल के रईसुद्दीन, उनके 30 के बेटे अजहर और 28 साल के बेटे इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा रईसुद्दीन की 65 वर्षीय पत्नी फातिमा को भी गोली मारी ,जिनकी हालात गंभीर बताई जा रही है । उनका अस्पताल में उपचार जारी है।
हालांकि घटना में परिवार के एक गर्भवती महिला सदस्या की जान बच गई है। जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त घर में 5 सदस्य थे। इस वारदात के बाद से इलाके में सन्नता पसर हुआ है । आसपास के इलाके में डर का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यवसाई के मकान में नीचे ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े का शोरूम है जबकि परिवार घर की ऊपरी मंजिल पर रहता है।
घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुला लिया गया है। पुलिस की कई टीमें अलग अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच कर रही है। गाजियाबाद एसएसपी अमित पाठक ने बताया, लोनी क्षेत्र में एक परिवार के 4 लोगों के गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई और इनमें 3 लोगों की मौत हो गई है। एक घयाल महिला का इलाज चल रहा है। घटना स्थल का निरिक्षण कर लिया गया है। घटना के कारणों की जानकारी की जा रही है।