Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गाजियाबाद में दो दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, छठ पूजा को लेकर पुलिस ने जारी किया नया रूट प्लान –


गाजियाबाद। नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार से शुरू हो गया। इसे लेकर लोगों में उत्साह है। लोग जमकर छठ पूजा सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। छठ पूजा के लिए सात और आठ नवंबर को जीटी रोड पर वाहनों के लिए डायवर्जन रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने व्यावसायिक वाहनों और निजी वाहनों के लिए प्लान जारी किया है। इसके तहत सात नवंबर को सूर्य को अर्घ्य देने के लिए हिंडन छठ घाट पर श्रद्धालु जुटेंगे। सात नवंबर की दोपहर दो बजे से देर शाम तक और आठ नवंबर को तड़के तीन बजे से वाहनों का आवागमन प्लान के तहत होगा।

छठ महापर्व के लिए गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। मोहन नगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 7 और 8 नवंबर को जीटी रोड पर वाहनों के लिए कई रास्ते बंद रहेंगे। जानिए किस रास्ते से जाना है और किन रास्तों पर रोक है।