गाजीपुर। लाख प्रयास के बावजूद साइबर क्राइम रूकने का नाम नहीं ले रहा। साइबर अपराधियों ने सदर कोतवाली क्षेत्र के सोन्हुलिया उर्फ बकुलियापुर निवासी ईश्वरदेव यादव के यूनियन बैंक शाखा स्थित खाता से विभिन्न तिथियों में दो लाख रूपया उड़ा दिया। जानकारी होने पर पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक एवं शाखा प्रबंधक को पत्र देकर जांच व काररवाई की मांग की है। पीडि़त ने बताया कि कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत फतेहपुर सिकन्दर, फुल्लनपुर स्थित यूनियन बैंक शाखा में उसका खाता है, वह पिछले माह १८ जनवरी को एटीएम के जरिये अपने खाता से चार हजार रूपया तथा २९ जनवरी को तीन हजार रूपया उतारा था। इस बीच साइबर अपराधियों ने भिन्न-भिन्न तिथियों में खाते से दो लाख रूपया निकाल लिया। बैंक शाखा से पैसा निकालने की जानकारी पर शाखा प्रबंधक को जानकारी दी तथा पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर काररवाई की मांग की है।