Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गाेवा के सीएम प्रमोद सांवत ने कहा- सोनाली फोगाट हत्‍या केस की जांच सीबीआइ को सौंपी


चंडीगढ़,  गोवा के मुख्यमंत्री डा. प्रमोद सावंत ने कहा कि हरियाणा की भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की हत्‍या के मामले में कहा कि मामला की जांच सीबीआइ को दे दी गई। लेकिन, गाेवा पुलिस भी अच्‍छे से इस मामले में काम कर रही है। पूरे मामले में सच्‍चाई सबके सामने आएगी।  

उन्‍होंने कहा कि सोनाली फोगाट के परिवार की मांग पर हत्या की जांच सीबीआई को दे दी है, सीबीआई जांच कर रही है। गोवा पुलिस ने भी अच्छे से जांच कर रही है। इस मामले में ड्रग पैडलर्स के नाम आए हैं। हम ड्रग पैडलर्स पर बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। गोवा ड्रग्स के लिए नहीं है।

उन्‍होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में अज्ञात शहीदों हम याद कर रहे हैं। उसी के तहत मैं शहीद करनैल सिंह बेनीपाल के परिवार और माता चरणजीत कौर से मिलने आया हूं। गोवा सरकार की तरफ से उनको प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रुपये का सम्मान दिया गया है।

गाेवा की स्‍वतंत्रता में योगदान देने वाले करनैल सिंह बेनीपाल की पत्‍नी को 10 लाख रुपये दिए

गोवा के मुख्यमंत्री डा. प्रमोद सावंत ने गोवा मुक्ति आंदोलन में शहीद हुए सरदार करनैल सिंह बेनिपाल की वीरता का सम्मान करने के लिए हरियाणा के अंबाला जिले के बड़ौला गांव पहुंचकर उनकी पत्नी चरणजीत कौर से भेंट की और उन्हें 10 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। इस सम्मान की घोषणा सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव और गोवा के मुक्ति के 60 साल मनाते हुए की थी।

माता चरणजीत कौर को इस साल आजादी के अमृत महोत्सव पर गोवा सरकार ने विशेष रूप से आमंत्रित किया था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वे नहीं जा पाईं। उनकी जगह उनके परिजन पहुंचे थे। गोवा के मुख्यमंत्री ने उनके भाई-भाभी से वादा किया था कि वह खुद चरणजीत कौर के दर्शन करने अंबाला पहुंचेंगे।

 

माता चरणजीत कौर को सम्‍मानित करते गोवा के मुख्‍यमंत्री डा. प्रमोद सावंत। (स्रोत- हरियाणा डीपीआर) 

अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज अंबाला के गांव बड़ौला पहुंचे और यहां माता चरणजीत कौर व उनके परिजनों से मुलाकात की। हरियाणा सरकार ने गोवा के मुख्यमंत्री की अंबाला जिले के बड़ौला गांव की यात्रा के आयोजन के लिए अपना पूरा सहयोग किया।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत काल में देश के अज्ञात बलिदानियों को याद करने की प्रेरणा दी। वास्को डी गामा ने देश की खोज नहीं की, बल्कि गोवा को लूटने का काम किया। बडौला गांव के मिडल स्कूल का नाम मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा अनुसार बलिदानी रनैल सिंह बेनीपाल या माता चरणजीत कौर के नाम रखा जाएगा।

प्रमोद सांवत ने इस मौके पर गोवा के स्वतंत्रता आंदोलन में करनैल सिंह बेनीपाल के योगदान को याद दिया। इसके साथ ही उनकी पत्नी चरणजीत कौर को अंबाला के बडोला गांव में जाकर प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रुपये दिए।  यदि उस वक्त भारत जोड़ो की सोच होती तो अखंड भारत आजाद होता, गोवा को देश की आजादी के 14 साल बाद स्वतंत्रता मिली।

उन्‍होंने कहा कि गोवा मुक्ति संग्राम में शामिल सभी स्वतंत्रता सेनानियों को आदरांजली, पत्रा देवी के पास इस संग्राम के सेनानियों का समार्क बनाया गया है, इस तरफ जाने वाले रास्ते का नाम करनैल सिंह बेनीपाल के नाम पर होगा।

ड्रग पैडलर्स पर हम बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं, गोवा ड्रग्स के लिए नहीं है।