Latest News नयी दिल्ली

गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल को अमित शाह ने दी बधाई


  • नई दिल्ली: रविवार शाम गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया। घाटलोदिया के विधायक भूपेंद्र पटेल के नाम पर विधायक दल की बैठक में मुहर लगाई गई। भूपेंद्र के नाम के साथ ही बीजेपी ने एक बार फिर सभी कयासों को दरकिनार कर नए नाम का ऐलान कर चौंका दिया।

भूपेंद्र पटेल के बारे में पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने कहा, भूपेंद्र पटेल सक्षम हैं। हमें विश्वास है कि भाजपा उनके नेतृत्व में राज्य में आगामी चुनाव जीतेगी।

भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में प्रदेश की अनवरत विकास यात्रा को नई ऊर्जा व गति मिलेगी और गुजरात सुशासन व जनकल्याण में निरंतर अग्रणी बना रहेगा।