Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से ड्रग्स बरामदगी का मामला,


  1. मुंबई में विशेष एनआईए अदालत ने आरोपी मोहम्मद खान की तीन दिन की रिमांड राष्ट्रीय जांच एजेंसी को दे दी, जबकि इसके द्वारा चार दिन की मांग की गई थी. इससे पहले कोर्ट ने 18 अक्टूबर को मामले के तीन आरोपियों को 10 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेजा था. दरअसल यहां की एक विशेष अदालत ने पिछले महीने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 2,988 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त करने के मामले में एक अफगान नागरिक को तीन दिन की एनआईए (NIA) की हिरासत में भेज दिया है. 21,000 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्ती मामले में आरोपी मोहम्मद खान को ट्रांजिट वारंट पर पटियाला से यहां लाए जाने के बाद सोमवार को विशेष न्यायाधीश शुभदा बक्सी ने एनआईए की हिरासत में भेज दिया.

विशेष एनआईए अदालत ने खान की तीन दिन की रिमांड राष्ट्रीय जांच एजेंसी को दे दी, जबकि इसके द्वारा चार दिन की मांग की गई थी. इससे पहले कोर्ट ने 18 अक्टूबर को मामले के तीन आरोपियों को 10 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेजा था.अमित नायर, विशेष लोक अभियोजक ने कहा, तीन आरोपियों में एम सुधाकरन और दुर्गा वैशाली शामिल हैं, जो कथित तौर पर विजयवाड़ा-पंजीकृत मेसर्स आशी ट्रेडिंग कंपनी चलाते थे, जिसने ‘टैल्क स्टोन्स’ की एक खेप का आयात किया था और राजकुमार पी. ‘खान का नाम मामले की जांच के दौरान सामने आया था और उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने हिरासत में लिया था जब वह देश से भागने की कोशिश कर रहा था और उसे एनआईए को सौंप दिया गया और पटियाला ले जाया गया.”