- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मे अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इसकी जानकारी दी और कहा कि पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं.
रुपाणी ने कहा, “मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री पद की ज़िम्मेदारी दी गई.”
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है.
‘नया नेतृत्व आना चाहिए’
रुपाणी ने कहा”पिछले पांच वषों र्में गुजरात के विकास में योगदान देने का जो अवसर मिला उसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभारी हूं.”
उन्होंने कहा, “गुजरात की विकास की यह यात्रा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नये उत्साह के साथ नए नेतृत्व के साथ आगे बढ़नी चाहिए, इसे ध्यान में रखकर मैंने त्यागपत्र दिया है.”