Latest News मनोरंजन

गुजरात: कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को बजरंग दल ने दी चेतावनी


  • गांधीनगर। स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को हिंदू संगठन बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने चेतावनी दी है। संगठनों का कहना है कि, देवी-देवताओं का अपमान करने वाले वाले मुनव्वर फारूकी को अब शो नहीं करने दिए जाएंगे। संगठनों ने कहा है कि, यदि मुनव्वर ने चेतावनी को नजर अंदाज किया तो वो शारीरिक-आर्थिक नुकसान झेलने के लिए तैयार रहे। कॉमेडियन को धमकाते हुए गुजरात बजरंग दल के नेता ज्वालित मेहता ने एक वीडियो जारी कर कहा, “मुनव्वर फारूकी अपने शो में हमारे हिंदू धर्म पर टिप्पणियां करता है। वह हिंदूओं की भावनाओं को आहत करता है। मगर..हम उसे कह रहे हैं कि वो अब ऐसा कुछ न करे।”

बजरंग दल के नेता ने कहा कि, हमारा संगठन मुनव्वर फारूकी जैसे लोगों के कामों के प्रति सहिष्णु नहीं है। उन्होंने कहा कि, “बजरंग दल जैसे को तैसा जवाब देना जानता है। हम आप (मुनव्वर फारूकी) से शो रद्द करने के लिए कह रहे हैं। यदि हमारी चेतावनी के बावजूद तुमने कुछ किया, तो आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रूप से परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना।”

गौरतल हो कि, मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले गुजरात दौरे की घोषणा की थी, हालांकि, कॉमेडियन के खिलाफ धमकियों और चेतावनियों के बीच शो के होने या न होने पर अनिश्चितता बनी हुई है।

मुनव्वर फारूकी वही स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो 2021 की शुरुआत में इंदौर में एक प्रदर्शन के दौरान अपनी गिरफ्तारी के चलते सुर्खियों में आए थे। अब बजरंग दल ने गुजरात में उनके आगामी दौरे पर चेतावनी दी है। बजरंग दल ने कहा है कि, वे मुनव्वर फारूकी को गुजरात में प्रदर्शन नहीं करने देंगे।

दरअसल, मुनव्वर फारूकी ने अपने नए शो ‘डोंगरी टू नोव्हेयर’ की घोषणा की है और उन्हें 1 से 3 अक्टूबर तक गुजरात में परफॉर्म करना है। इससे हिंदू संगठन नाराज हैं और मुनव्वर को चेतावनी दे रहे हैं।