- वडोदरा। गुजरात में देश के पहले रोड सोलर प्रोजेक्ट का लोकार्पण हुआ है। यहां हर साल 14 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। रूफटॉप सोलर प्लांट द्वारा रोजाना करीब 3930 यूनिट बिजली जनरेट होगी। इस प्रोजेक्ट पर 27.4 करोड़ रुपए का खर्च आया है और अधिकारियों का कहना है कि, अब इसके जरिए बिजली का 87 लाख रुपए का खर्च बचेगा।
वडोदरा के अकोटा-दांडिया बाजार ब्रिज रोड पर तैयार किए गए इस रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का राज्य के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल द्वारा लोकार्पण किया गया है। इसका प्लांट हार्द समा दांडीया बाजार चार रास्ते से चकोटा की ओर जाने वाले रेलवे ब्रिज तक है। वडोदरा महानगर पालिका के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर सुधीर पटेल ने रूफटॉप सोलर प्लांट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, यह 27.4 करोड़ रुपए खर्च से तैयार हुआ है और अब इस रूफटॉप सोलर प्लांट द्वारा प्रतिदिन 3930 यूनिट बिजली जनरेट होगी।
डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर सुधीर पटेल के मुताबिक, इस रूफटॉप सोलर प्लांट से वडोदरा महानगरपालिका को सालाना बिजली बिल में 87 लाख रुपए की बचत भी होगी। बिजली उपलब्ध कराने के साथ-साथ यह सोलर प्लांट लोगों के लिए एक पिकनिक स्पॉट भी साबित होगा। वडोदरा महानगर पालिका के अधिकारी ने बताया कि, सालभर में इसका सोलर टनल 185 दिन रंगबिरंगी बिजली से जगमगाएगा। यह लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा।