गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सोमवार को प्रात: 8 बजे से वोटिंग जारी हैं। अब तक 34.74% मतदान हुआ है। इस चुनाव में 27 साल से राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। मतदान केन्द्रों और कर्मचारियों की सभी जरूरी व्यवस्था और चुनाव में उपयोग में ली जाने वाली EVM और VVPAT(37,432 बीयू, 36157 सीयू और 40,066 वीवीपीएटी) भी तैयार कर ली गई थीं।दूसरे चरण में 18-पाटण सीट पर 16 उम्मीदवार होने से दो बैलेट यूनिट होंगी, जबकि अहमदाबाद के 47-नरोडा निर्वाचन क्षेत्र में 17, 49-बापुनगर में 29 और 50-अमराईवाडी में 17 उम्मीदवार होने से दो बैलेट यूनिट होंगी। दूसरे चरण के मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार बंद करने के नियम के तहत शनिवार की शाम पांच बजे चुनावी शोर थम गया था। इसके बाद कोई अनधिकृत बाहरी व्यक्ति चुनाव वाले क्षेत्रों में नहीं रहने दिया गया। मतदान सुबह 8 बजे से 5 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 1,13,325 कर्मचारी/अधिकारी तैनात किए गए जिनमें 29,062 निर्वाचन अधिकारी और 84,263 चुनाव कर्मी शामिल हैं।दूसरे चरण की 93 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 833 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं जिनमें 764 पुरुष और 69 महिलाएं हैं। पिछले चुनाव में साल 2017 में इन्ही क्षेत्रों में 89 सीटों पर हुए पहले चरण के मतदान में 66.79 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार पिछली बार से करीब तीन प्रतिशत कम मतदान हुआ है। राज्य के 33 जिलों की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है। राज्य के 89 सीटों पर पहले चरण में एक दिसंबर को 63.31 प्रतिशत हो गया और शेष 93 सीटों पर 5 दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 70 महिलाओं सहित 788 और दूसरे चरण के लिए 69 महिलाओं 833 सहित कुल 1621 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। दोनों चरणों के मतदान की गणना एक साथ 8 दिसंबर को और मतदान की प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी कर ली जाएगी। हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना भी आठ दिसंबर को ही होनी है।
Related Articles
Reasi Terror Attack: चालक की दिलेरी से बच गई कई श्रद्धालुओं की जान, आतंकियों के इरादे भाप गया था ड्राइवर
Post Views: 170 जम्मू। रियासी में शिवखोड़ी से आ रही श्रद्धालुओं की बस (Reasi Terror Attack) पर आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले में 10 लोगों की जान गई। वहीं 41 अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं। घटना के बाद से ही देश भर के दिग्गज राजनीतिज्ञों, समाज सेवियों […]
यूपी: पहले सपा ने जारी की लिस्ट, अब योगी सरकार ने अपराधियों की सूची जारी कर दिया जवाब
Post Views: 1,372 नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही साल 2017 में उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाली राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार उनकी प्राथमिकता बन गई। योगी सरकार में 20 मार्च, 2017 से अब तक पुलिस व बदमाशों के बीच हुई 10,933 मुठभेड़ में 183 कुख्यात अपराधी मारे गए हैं। जिसमें 13 […]
40 से अधिक जिलों के डीएम के साथ मोदी कर रहे हैं समीक्षा बैठक
Post Views: 857 नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उन 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं जिन जिलों में कम संख्या में लोगों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण हुआ है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रही इस बैठक में उन जिलों के अधिकारी शामिल हैं जहां पर 50 […]