News TOP STORIES खेल

India vs England 3rd T20: इस प्‍लेइंग XI के साथ उतर सकती है कोहली ब्रिगेड, रोहित की वापसी


अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीसरी मुकाबला खेला जाना है. वहीं तीसरे मुकाबले के टीम इंडिया एक अलग ही दुविधा में फंसी हुई है. किस प्‍लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना है, ये भारत के पास सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. आज खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के प्‍लेइंग इलेवन में एक बार फिर बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पहले दो मैचों में भारत के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया गया था अब तीसरे मैच में उनकी वासपी होना है.

रोहित की हो सकती है टीम में वापसी

बता दें कि पहले दो टी-20 मैचों में रोहित टीम का हिस्सा नहीं थे, उन्हें पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया था. रोहित को ना खिलाने को लेकर विराट ने साफ कर दिया था कि ओपनिंग के लिए टीम संयोजन की तलाश में उन्हें शुरुआती दो मैचों के लिए आराम दिया गया है. वहीं पहले दो मैचों में केएल राहुल ने बतौर ओपनर निराश किया है और टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में नाकाम रहे हैं. राहुल ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में सिर्फ एक ही रन बनाया है. यह एक रन उन्होंने पहले मैच में बनाया था.

इस प्‍लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

  • भारत : कोहली (कप्तान), रोहित, अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक, चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर).
  • इंग्लैंड : मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम करन, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ और जोफ्रा आर्चर.