Latest News नयी दिल्ली

Tamil Nadu Elections 2021: कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र


चेन्नई। मंगलवार को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के लिए कांग्रेस ने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसमें सरकारी नौकरी और शराब बंदी की बात कही गई है। इस बारे में बात करते हुए तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष केएस अलागिरी ने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा जनता के हित के लिए ही काम किया है, हमारे लिए राज्य का विकास और जनता का हित ही पहली प्राथमिकता है। हम सत्ता में आए तो हम सबसे पहले राज्य से शराब बंदी करेंगे। यही नहीं सरकारी नौकरी के लिए हर जिले में 500 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हम युवाओं को रोजगार देने के लिए योजनाएं लागू करेंगे। हम कम से कम 5 वर्षों के लिए स्टार्टअप्स और नए उद्यमियों को कर में छूट भी प्रदान करेंगे।

मालूम हो कि 232 विधानसभा सीटों के लिए यहां 6 अप्रैल को मतदान होगा। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने हुए यहां एक ही चरण में चुनाव होंगे। चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे। गौरतलब है कि अभी राज्य में AIADMK की सरकार है, तो वहीं इस बार AIADMK और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है जबकि विपक्ष दल DMK ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सरकार बनाने का मैजिक नंबर 117 है। मौजूदा स्थिति की बात करें तो AIADMK के पास इस वक्त 134 और DMK के पास 89 सीटें हैं। जबकि कांग्रेस के पास 8 और IML के पास एक सीट है।

DMK ने पहले ही जारी किया घोषणा पत्र

मालूम हो कि DMK ने शनिवार को ही अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया था, जिसमें उसने पेट्रोल-डीजल और एलपीजी को सस्ता करने समेत 7 प्रमुख वादे किए हैं। सरकार ने वादा किया है कि वो तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था, कृषि, जल संसाधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी विकास,ग्रामीण विकास और सामाजिक न्याय के क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

क्या कहता है ABP न्यूज और सी वोटर के सर्वे

चुनावों की उल्टी गिनती जारी है तो वहीं इसी बीच ABP न्यूज और सी वोटर के सर्वे कहता है कि इस बार राज्य में सत्ता परिवर्तन संभव है। सर्वें के मुताबिक यहां कांग्रेस-डीएमके गठबंधन को 161 से 169 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं एनडीए गठबंधन को 53 से 61 सीटें मिलने का अनुमान है। सर्वे में 40 प्रतिशत से अधिक लोग एमके स्टालिन को अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, जबकि 29.7 प्रतिशत मतदाताओं ने पलानीस्वामी को CM पोस्ट के लिए बेस्ट कहा है।