Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गुरुग्राम में कंपनियों को एडवाइजरी जारी, जिलाधिकारी ने की कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम कराने की अपील


गुरुग्राम, । दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह हुई भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, लोगों को असुविधा से बचाने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर लगे जाम को कम करने में लगी हुई है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर वो घर से काम कर सकते हैं, तो दफ्तार न आएं।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘हमारे पास ये विकल्प नहीं है, लेकिन जो ऐसा कर सकते हैं, वे घर से काम करने के विकल्प का इस्तेमाल करने पर विचार करें। हालांकि गुड़गांव पुलिस आपकी सहायता के लिए सड़कों पर है।’