Post Views:
613
नई दिल्ली, । Google Pay New Icon: गूगल पे को मोबाइल पेमेंट ऐप से ‘कॉम्प्रिहेंसिव डिजिटल वॉलेट’ में बदलने की योजना बना रहा है। जिसके लिए एक नया वॉलेट आइकन पेश किया गया है। 9to5Google ने एक रिपोर्ट पेश किया था, जिसने इस आइकन को देखा गया था। गूगल पे का नया “वॉलेट” आइकन जीमेल, ड्राइव, मीट और कंपनी के बाकी मोबाइल ऐप की तरह ही हरे, पीले, लाल और नीले रंगों का उपयोग करता है।
बता दें कि GPay का अभी का लोगो दो मल्टी-कलर्ड, इंटरलॉकिंग आर्क्स से बना है। वहीं नए आइकन में नीले रंग में एक वास्तविक वॉलेट दिखाई देता है, जिसमें लाल, पीले और हरे रंग के कार्ड हैं। साथ ही, नया आइकन Google पे आइकन की तुलना में कम स्पष्ट है जिसमें “पे” शब्द के आगे एक मल्टीकलर्ड “G” है।