Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मनु जैन को पूछताछ के लिए ईडी ने भेजा समन,


नई दिल्ली, ।  फॉरेन एक्सजेंच कानून के उल्लंघन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने Xiaomi India के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। ऐसे में मनु जैन को पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर जाना होगा। कुछ वक्त पहले ईडी की तरफ से Xiaomi के देशभर के कई दफ्तर में रेड डाली थी। साथ ही इस मामले में कंपनी ने 653 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेजा था।

Xiaomi ने जांच में सहयोग का दिया भरोसा 

बता दें कि फिलहाल मनु जैन Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट हैं। ऐसे में उम्मीद है कि मनु जैन दुबई में मौजूद हो सकते हैं। Xiaomi ने बुधवार को कहा कि मनु जैन पूरी तरह से जांच एजेंसियों को सहयोग के लिए तैयार है। Xiaomi ने कहा कि वो कानून के तहत काम करने वाली जिम्मेदार कंपनी है। हमारी कंपनी भारत के कानून का पूरी तरह से सम्मान करती है। कंपनी हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है।