Latest News नयी दिल्ली मिर्जापुर राष्ट्रीय

गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, लोकसभा चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल को दी Z कैटेगरी की सुरक्षा


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने अपना दल (एस) पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा बढ़ा दी है। अनुप्रिया पटेल को अब उत्तर प्रदेश में जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

 

वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार, जेड श्रेणी में चार से छह एनएसजी कमांडो होते हैं, साथ ही 22 सुरक्षाकर्मियों का एक घेरा होता है।

बता दें लोकसभा चुनाव की तैयारियों को परखने और रणनीति बनाने के लिए हाल में ही अपना दल (एस) के राष्ट्रीय से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के साथ-साथ उनमें जोश भी भरा।

उन्होंने कहा कि यूपी में एनडीए गठबंधन में आरएलडी व सुभासपा के शामिल होने से इसकी और ताकत बढ़ गई है। अब यह लोकसभा चुनाव में पांच दलों का अपराजेय गठबंधन साबित होगा।