जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
गोपालगंज। समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा प्रत्येक स्वास्थ्य सूचांकों पर समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान बताया गया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी चिकित्सक अपने कर्तव्यों का ईमानादारी से निवर्हन करें। ओपीडी में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास करें। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखें।
जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए आमजनों को जागरूक करने की आवश्यकता है। जिले में अक्टूबर माह में 5390 गभर्वती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन एएनसी जांच के लिए किया गया है। 4325 गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली दी गयी है। 4269 गर्भवती महिलाओं का चार एएनसी जांच किया गया है। जिले में 3282 महिलाओं का संस्थागत प्रसव हुआ है। जिन्हें सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की गयी है। अक्टूबर माह में 282 लोगों की एनसीडी स्क्रिनिंग की गयी है। जिसको बढ़ाने के लिए जिला पदाधिकारी महोदय ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है साथ ही निर्देश दिया गया कि परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण , ओपीडी समेत सभी बिन्दुओं पर बेहतर रूप से कार्य कर रैंकिंग में सुधार लाने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड टीकाकरण के लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करना है। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण के साथ हीं प्रसव पूर्व जांच करना सुनिश्चित करें। इसके साथ हीं प्रसव पूर्व जांच कराने आने वाली गर्भवती महिलाओं को कोविड का टीका लगायें और इसके प्रति जागरूक भी करें। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कोविड टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हर हाल में हासिल करना है। दूसरा डोज का टीका माइक्रो प्लान सूची लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। जो प्रथम डोज लेकर लिए हैं उन्हें द्वितीय डोज के लिए अवश्य प्रेरित करें।
इसके साथ हीं उन्होने कहा कि कोविड जांच में भी तेजी लाने की आवश्यकता है। लक्ष्य के अनुरूप कोविड जांच के लिए सैंपल संग्रहण करना सुनिश्चित किया जाये। जिले में अब तक 19,84,696 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। 13,35,073 को पहला तथा 6,49,623 को दूसरा डोज दिया जा चुका है। अब घर-घर जाकर कोविड का टीका लगाया जा रहा है साथ ही बताया कि जिले में गर्भवती महिलाओं को निरंतर एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध करायी जा रही है। अक्टूबर माह में 829 प्रसव पीड़ित को घर अस्पताल तथा 1562 को अस्पताल से घर पहुंचाने में एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करायी गयी है। उक्त बैठक में डीडीसी, सिविल सर्जन डॉ. के के मिश्रा, डीआईओ डॉ. शक्ति कुमार सिंह, डीपीएम धीरज कुमार, डीएमएंडई अनुराग जीतन, केयर इंडिया, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे।