पटना

गोपालगंज: पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने की अहम बैठक


गोपालगंज। जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन 2021 को लेकर विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षात्मक बैठक में संबंधित नोडल अधिकारियों से अपने अपने कोषांग से संबंधित कैलेंडर तैयार करने तथा इसकी एक प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग तथा आदर्श आचार संहिता कोषांग को सक्रिय होने की आवश्यकता है।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात प्रखंड स्तर तथा पंचायत स्तर पर बैनर पोस्टर किसी प्रतिनिधि का लगा हुआ या प्रदर्शित पाया जाता है तो 24 घंटे के अंदर उसे हटाने का आदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। 24 घंटे के बाद अगर किसी प्रतिनिधि का पोस्टर बैनर लगा हुआ पाया जाता है तो उसके विरोध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज उप निर्वाचन पदाधिकारी भूमि उप समाहर्ता गोपालगंज एवं सभी कोषांगों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।