नई दिल्ली, । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि बढ़ती मुस्लिम आबादी के कारण देश खतरे का सामना नहीं कर रहा है, बल्कि गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले के पीछे ‘चरमपंथी मानसिकता’ है। बता दें कि रविवार को मुर्तजा नाम के शख्स ने गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट पर पीएसी के दो कांस्टेबलों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इम मंदिर के मुख्य पुजारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। हमलावर ने कथित तौर पर ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाने के बाद मंदिर में घुसने की भी कोशिश की थी।
एक शिक्षित व्यक्ति आतंकवादी की तरह करता है काम: गिरिराज सिंह
संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में मुसलमानों की बढ़ती आबादी कोई खतरा नहीं है। खतरा चरमपंथी मानसिकता है जो विभिन्न रूप लेता है। कभी-कभी यह शरिया कानून लागू करने की मांग करता है। कभी-कभी यह हिजाब विरोध करता है, कई बार यह नागरिकता (संशोधन) अधिनियम का विरोध करता है। दूसरी बात एक शिक्षित व्यक्ति आतंकवादी की तरह काम करता है।