Latest News बिजनेस

गोल्ड और सिल्वर दोनों सस्ते,


अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती और फेडरल रिजर्व की नीतियों की वजह से निवेशकों का रुझान अब शेयर जैसे जोखिम वाले निवेश की ओर बढ़ने लगा है. इससे गोल्ड की मांग में कमी दिखी और दाम में गिरावट आई है . इंटरेशनल मार्केट में दाम का गिरावट का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा.

एमसीएक्स में घटे गोल्ड और सिल्वर के दाम

एमसीएक्स में गुरुवार को गोल्ड 0.07 फीसदी घट कर 46,3330 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं सिल्वर के दाम में 0.31 फीसदी गिर कर 66,429 प्रति किलो पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड 587 रुपये बढ़ कर 45,768 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. रुपये में गिरावट की वजह से इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई . वहीं सिल्वर में 682 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 65,468 रुपये पर पहुंच गया. अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट 45,829 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. गोल्ड फ्यूचर 46327 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.