Latest News नयी दिल्ली

गोवा के पूर्व मंत्री सोमनाथ जुवारकर का कोरोना से निधन, सीएम सावंत ने जताया दुख


कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीच गोवा के पूर्व मंत्री सोमनाथ जुवारकर का कोविड संक्रमित होने से निधन हो गया है. सूत्रों ने कहा कि जुवारकर की रिपोर्ट कोरोनो पॉजिटिव आने के बाद यहां एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज किया जा रहा था. बताया गया है कि उनका निधन बीती रात को हो गई. उनकी उम्र 74 साल थी.

उन्होंने पणजी के पास तलैगांव विधानसभा क्षेत्र 1989 से लेकर 2002 तक प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जुवारकर ने प्रतापसिंह राणे और फ्रांसिको सारडीना के नेतृत्व वाली सरकारों में नागरिक आपूर्ति, कॉपरेशन और ट्रांसपोर्ट मंत्री के रूप में कार्य किया था.

इस बीच गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया है कहा है. उन्होंने कहा, ‘गोवा के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सोमनाथ जुवारकर के निधन से गहरा दुख हुआ. दुख की इस घड़ी में परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ईश्वर उन्हें इस बड़ी क्षति को सहन करने की शक्ति दें.’