भारत के करीब-करीब सभी हिस्सों में तेजी से पांव पसार चुके कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब कहर बरपा रही है. देश में कोरोना रिकॉर्ड तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर रोज डेढ़ लाख के ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार लगातार बंदिशें लगा रही हैं. कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. स्कूलों, होटलों अन्य सार्वजनिक स्थानों को फिर से बंद कर दिया गया है. कोरोना की दूसरी लहर में देश के करीब-करीब सभी हिस्सों में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद लोगों को भी फिर से लॉकडाउन का डर सता रहा है. कोरोना संकट को लेकर न्यूज नेशन पर अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी रणनीति पर बात की. साथ ही वह अपना संदेश जनता के बीच पहुंचा रहे हैं.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने राज्य की स्थिति को लेकर खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि गोवा में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है. प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में टूरिज्म एक्टिविटी चालू है. राज्य में कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. टीका उत्सव बढ़-चढ़कर मनाया गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है. मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना चाहिए.