Latest News नयी दिल्ली

गोवा को 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों के लिये कोरोना टीके की 32 हजार खुराक मिली


  • पणजी, गोवा सरकार जल्दी ही 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों के लिये टीकाकरण अभियान शुरू करेगी क्योंकि टीकों की पहली खेप बृहस्पतिवार को पहुंची । स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पीटीआई भाषा से बातचीत में स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ जोस डी’सा ने बताया कि 32 हजार खुराक की पहली खेप बृहस्पतिवार को दिन में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से यहां आयी है।

उन्होंने कहा कि सरकार अब इस पर काम करेगी कि सरकारी केंद्रों पर कैसे टीकाकरण की शुरूआत की जाये ।

डी’सा ने स्पष्ट किया कि संबंधित पोर्टल से आनलाइन बुकिंग के बाद ही टीका लगाया जायेगा।