चहनियां। पपौरा स्थित गौशाला केन्द्र में बुधवार को गौ संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री एड0 योगेंद्र मिश्रा द्वारा गौ सेवाएटीका करणए गौ आश्रय की साफ सफाई एवम गौ पूजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि योगेन्द्र मिश्र एड 0 ने सरकार द्वारा संचालित नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के लिये अनेकानेक योजनाएं संचालित किया जा रहा है । जिसमे गौ संक्षरण का कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण है।पहले पशु धन की बात होती थी और गौ दान सबसे महत्पूर्ण दान बताया गया । इसी के परिप्रेक्ष्य में सरकार किसानों को आय दुगनी करने के उद्देश्य से पशु संक्षरण एवं पशुपालन को प्रोत्साहित करने का वृहद स्तर पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है । जिससे उन्नति के मार्ग प्रसस्त हो रहा है । पशु पालकों को सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओ का लाभ उठाना चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि किसानों की समस्या को मुख्यमंत्री योगी जी ने महसूस किया और उसके निदान का प्रयास भी किया।पशुओ से किसानों की फसल नुकसान न हो उसके लिए गो आश्रय स्थल का निर्माण कराया गया । इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चन्दौली डा0 एस पी पांडेय, डा0सी वी सिंह पशु चिकित्साधिकारी, सुबाष यादव, सुनील कुमार पांडेय, जावेद आदि अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।