Latest News मनोरंजन

गौ-हत्या पर भड़कें Mukesh Khanna, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की उठाई मांग


  • मुंबई। टेलीविजन जगत के शक्तिमान और महाभारत के भीष्म पितामह मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के लाखों फॉलोअर्स हैं, यही वजह है कि एक्टर का जब भी कोई बयान सामने आता है सुर्खियों में छा जाता है। इस बार मुकेश, गौ हत्या पर अपनी राय देते और इसके गुनहगारों पर सीधे तौर पर बरसते नजर आए हैं।

मुकेश खन्ना ने वीडियो जारी (Mukesh Khanna Video) कर गौ हत्या करने वाले लोगों पर अपनी भड़ास निकाली है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर कहते हैं,’क्या हमलोग कल्कि का इंतजार कर रहे हैं कि कल्कि आकर हमारी गाय माता को बचाएंगे? क्या आप अपने घर-परिवार की माता के लिए ये इंतजार करेंगे कि पुलिस आए तब उन्हें बचाए या फिर मिलिट्री आके आपकी सहायता करे? नहीं ना, अगर आप अपनी मां बहनों के लिए ऐसा नहीं करते तो गाय तो हम सबकी माता है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है।’

टेलीविजन के शक्तिमान ने आगे कहा,’क्यों गाय को खुलेआम खाया जाता है? एक्सपोर्ट किया जाता है, मारी जाती है, काटी जाती है। तमाम बयानों के बाद भी ये धड़ल्ले से चल रहा है, क्योंकि कुछ बाहर के मुल्कों से इसे खाकर आते हैं और उनकी आदत पड़ जाती है। ऐसे लोग कहते हैं कि गाय का मांस अच्छा होता है, आपको शर्म आनी चाहिए अगर आप ऐसा करते हैं। इसे बिजनेस बना रखा है क्योंकि इससे विदेशों में लाखों-करोड़ों की कमाई होती है। बंद करना चाहिए इसे। सरकार से मैं इसपर रोक लगाने का आग्रह करता हूं।’