Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Gmail Down: पूरी दुनिया में डाउन हुई गूगल की ईमेल सर्विस, यूजर्स हुए परेशान;


नई दिल्ली, । दुनिया भर के कई उपयोगकर्ताओं के लिए गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल कई यूजर्स के लिए डाउन है। Gmail का ऐप और डेस्कटॉप संस्करण दोनों ही प्रभावित हुआ है। विश्वभर के कई उपयोगकर्ताओं के लिए जीमेल सेवाएं ठप पड़ गई हैं। हालांकि Google ने अचानक आए इस आउटेज को स्वीकार कर लिया है। मालू मालूम हो कि जीमेल के दुनिया भर में करीब 1.5 अरब से अधिक यूजर्स हैं। साल 2022 के दौरान सबसे जिस ऐप को सबसे अधिक बार डाउनलोड किया गया था उसमें से जीमेल भी एक है।

भारत में भी सेवाएं बाधित

मालूम हो कि पूरे भारत में इसके उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं ने ईमेल न मिलने और जीमेल ऐप के अनुत्तरदायी होने की शिकायत की। जीमेल की एंटरप्राइज सेवाएं भी फिलहाल प्रभावित हुई है। उपयोगकर्ता इसकी शिकायत के लिए ट्विटर का सहारा ले रहे हैं। ट्विटर पर देखने से ऐसा लगता है कि जीमेल का आउटेज दुनिया के कई देशों में है।

दुनिया के कई देशों में जीमेल सेवाएं ठप

ऐप और वेबसाइटों की ऑनलाइन स्थिति को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने शनिवार शाम करीब सात बजे जीमेल की सेवाएं बाधित होने की जानकारी दी। शुरुआती में बेहद कम उपयोगकर्ताओं ने इसकी शिकायत की, लेकिन समय के साथ जीमेल ठप होने की शिकायतकर्ताओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई। डाउनडिटेक्टर वेबसाइट ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। हालांकि वेबसाइट ने यह नहीं बताया है कि आउटेज कितना व्यापक है। दुनिया में इसके उपयोगकर्ता ट्विटर के माध्यम से शिकायत कर रहे हैं।