News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ग्रामीण इलाकों में कोरोना तेजी से फैल रहा, Corona पर पीएम मोदी की 3 बड़ी बातें


  • देश में फैल रहे कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी ने शुक्रवार को किसान सम्मान निधि स्कीम की आठवीं किस्त जारी की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश की जनता से बातचीत की। उन्होंने गांव में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता व्यक्त की। तो वहीं उससे कैसे जंग जितनी है उसका मूल मंत्र दिया।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसान सम्मान निधि स्कीम की आठवीं किस्त जारी। इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज हम एक अदृश्य शत्रु का सामना कर रहे हैं। युद्ध स्तर पर लड़ाई जारी है। अब ग्रामीण इलाके में कोरोना तेजी से फैल रहा है। ऐसे में हम सभी को सतर्क रहना होगा और ग्रामीणों को मास्क पहने समेत बचाव के दूसरे उपाय अपनाने होंगे।

कोरोना पर पीएम मोदी की 3 बड़ी बातें

1. सबसे पहले पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ समय से जो कष्ट देश के लोग कह रहे हैं वह उतना ही मैं भी महसूस कर रहा हूं

2. पीएम मोदी ने कहा कि देश में महामारी के दौरान जो लोग कालाबाजारी कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

3. तीसरी बड़ी बात पीएम मोदी ने कहा कि भारत हिम्मत हारने वाला देश नहीं है, भारत और कोई भारतवासी हिम्मत नहीं हारेगा। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।