नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को सुस्त हुई। बाजार के दोनों सूचकांक हल्के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 103.91 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 60,001.61 अंक और निफ्टी 42.40 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 17722.75 अंक पर था।
सुबह 9:50 बजे तक एनएसई पर 984 शेयर हरे निशान में और 903 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। ऑटो, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में, जबकि मेटल, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, टाटा मोटर्स, नेस्ले, एचटीसी टेक, मारुति सुजुकी, सनफार्मा, टेक महिंद्रा और एमएंडएम के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
एसबीआई, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया के शेयर बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। सियोल और हांगकांग हरे निशान में और जापान और शंघाई के बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। अमेरिका के बाजार मंगलवार को लाल निशान में बंद हुए थे। ब्रेंट क्रूड 0.42 की तेजी के साथ 81.11 डॉलर प्रति बैरल पर है।
रुपये में 6 पैसे की गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। रुपये में नकारात्मक ट्रेंड ऐसे समय पर देखने को मिला रहा है, जब शेयर बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया लाल निशान में 82 पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 82.01 पर पहुंच गया। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 81.95 पर खुला था। अमेरिकी मुद्रा की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत गिरकर 101.82 अंक पर है।